नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी ने मंगलवार काे हाथीपोल स्थित भामाशाह पार्क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में भामाशाह पार्क पूरी तरह से खस्ताहाल हालत में पाया गया। पार्क में चारों ओर कंटीली झाड़ियां और गंदगी का अंबार मिला। उपमहापौर ने निगम खुद वहां रहकर सफाई करवाई। कंटीली झाड़ियों को कटवाकर वहां से हटवाया। भामाशाह पार्क की सफाई के दौरान उदयपुर के समाजसेवी अाैर अप्सरा टेंट हाउस के सुधीर चावत ने उप महापौर को भामाशाह पार्क को गोद देने की इच्छा व्यक्त की। जिस पर उपमहापौर ने जल्द ही निगम से इस अाेर अग्रिम कार्रवाई के लिए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। हाथीपोल में निरीक्षण के दौरान वहां पार्किंग के बाहर कार भी पड़ी हुई मिली जिस पर कई समय से धूल जमा हो रही थी। साथ ही यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न कर रही थी, इसकाे भी तुरंत हटवाने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए गए।
निरीक्षण
निगम ने भामाशाह पार्क से कटवाई झाड़ियां, गंदगी के ढेर हटवाए, सार-संभाल के लिए अब देंगे गोद