शब-ए- बारात पर राज्यपाल का पैगाम, घर में रह कर ही करनी है इबादत
जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शब-ए-बारात पर प्रदेश के मुस्लिम भाइयों, बहिनाें और बच्चों को पैगाम दिया है। राज्यपाल ने कहा है कि यह महत्त्वपूर्ण दिवस है। इस दिवस पर खुदा की इबादत घरों में ही रह कर करनी है। घर पर भी सोशल डिस्टेंसिंग रखें। राज्यपाल ने कहा कि इस पावन दिवस पर अल्लाह से क्षमा मांगना पुनित कार्य होता है। सभी लोग घर पर रहकर इस त्यौहार को मनायें। अल्लाह से दुआ मांगें कि देश व प्रदेश जल्द ही कोरोना से मुक्त हो सके।

 

राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश की खुशहाली के लिए इबादत करें। उन्हाेंनेे कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सभी को मिल-जुल कर प्रयास करने हैं। राज्यपाल ने कहा कि एकजुटता से किए गए प्रयास से ही कोरोना को मात दी जा सकेगी। राज्यपाल मिश्र ने जयपुर, अजमेर और प्रदेश के अन्य जिलों में मुस्लिम आध्यात्मिक गुरूओं से विगत दिनों में दूरभाष पर वार्ता करके लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने का आग्रह किया था।

Popular posts
सेना के वीर जवानों को 11हजार मास्क भेंट, कोरोना के खिलाफ विफा की जंग
गृह मंत्रालय ने राज्यों से कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए लॉकडाउन के तहत, आवश्यक वस्तु (ईसी) अधिनियम 1955 के प्रावधानों को लागू करते हुए आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा
दुनिया में हर 5 में से 4 लोग लॉकडाउन से प्रभावित, भारत के करीब 40 करोड़ मजदूर हो सकते हैं और गरीब: रिपोर्ट
Image
मोदी, ट्रम्प, जिनपिंग समेत 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष कोरोना संकट पर चर्चा करेंगे; पैकेज या फंड बनाने का ऐलान हो सकता है
Image