सभी के सहयोग से कोरोना को मात दे सकेंगे-राज्यपाल

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को राजभवन से अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन के पदाधिकारियों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेन्स की। राज्यपाल ने कहा कि सभी के सहयोग से कोरोना को मात दे सकेंगे। उन्होंने कोरोना से बचाव के प्रयासों में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए फैडरेशन के पदाधिकारियों का आभार जताया। राज्यपाल ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने और गरीब लोगों की मदद करना सराहनीय है।

     

राज्यपाल मिश्र को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि पूरे प्रदेश में पलायन करने वाले मजदूरों व श्रमिकों को प्रतिदिन 50 हजार भोजन के पैकिट पुलिस व प्रशासन के सहयोग से विपरित किये जा रहे है। जिन लोगों के पास भोजन पकाने का साधन है, उन्हें कच्ची खाद्य साम्रगी आवश्यकतानुसार उपलब्ध करवाई जा रही है।

 

राज्यपाल ने फैडरेशन से पी. एम. केयर्स, राज्यपाल राहत कोष और मुख्यमंत्री सहायता कोष में मदद करने की अपील की।

     

राज्यपाल मिश्र को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एस. एस. अग्रवाल ने बताया कि जयपुर में कोरोना टैस्टिंग की आधुनिकतम प्रयोगशाला खोले जाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए फैडरेशन ने पचास लाख रूपये की राशि एकत्रित कर ली है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्यपाल मिश्र के आव्हान पर पूरे प्रदेश में मास्क व सेनेटाइजर्स का निः शुल्क वितरण किया जा रहा है।

     

राज्यपाल मिश्र ने फैडरेशन के प्रत्येक जिले के अध्यक्ष से कोरोना के बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकरी ली । राज्यपाल के कहा कि प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए किये गए लॉक डाउन की सफलता के लिए लोगों को जागरूक करें। गरीबों की मदद करें। यथा सभंव जहां सहयोग की जरूरत है, समाज के लोग वहां जाये और मदद करें।

     

फैडरेशन की शालिनी अग्रवाल ने बताया कि वह गरीब महिलाओं को सिलाई का कार्य दे रही है, ताकि महिलायों अपना रोजगार चला सके। इस मौके पर दामोदर मोदी, ध्रुवदास अग्रवाल और गोपाल लाल गुप्ता ने भी विभिन्न सहयोग वाले कार्यों की जानकारी दी।


Popular posts
दुनिया में हर 5 में से 4 लोग लॉकडाउन से प्रभावित, भारत के करीब 40 करोड़ मजदूर हो सकते हैं और गरीब: रिपोर्ट
Image
मोदी, ट्रम्प, जिनपिंग समेत 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष कोरोना संकट पर चर्चा करेंगे; पैकेज या फंड बनाने का ऐलान हो सकता है
Image
सेना के वीर जवानों को 11हजार मास्क भेंट, कोरोना के खिलाफ विफा की जंग
ओलिंपिक, फ्रेंच ओपन और आईपीएल के बाद अब विंबलडन पर भी खतरा, अगले हफ्ते बैठक के बाद इसे टालने या रद्द करने पर विचार होगा
Image
कोरोना प्रभावितों के लिए सरकार ने की सहायता पैकेज की घोषणा, बीपीएल परिवारों को एक महीने का राशन मुफ्त
Image