जयपुर. चित्रकूट इलाके में एक महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करना व प्लॉट बेचकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी विजेन्द्र सिंह को कोर्ट में पेश कर दिया। जहां से दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। थानाधिकारी विरेन्द्र कुरील ले बताया कि आरोपी के खिलाफ 5 दिसम्बर को बनीपार्क निवासी पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आरोपी महिला को शादी का झांसा देकर साथ रहने लगा और दुष्कर्म के साथ-साथ बातों उलझाकर प्लॉट बेचकर पैसे भी हड़प लिए।
नाबालिग किशोरी को जबरन बंद कर दुष्कर्म, फरार युवक पर मुकदमा
शहर के मुहाना इलाके में पड़ोसी युवक द्वारा नाबालिग किशोरी को कमरे में बंद करके दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सरिता विहार कॉलोनी निवासी पीड़ित किशोरी के पिता ने सवाई माधोपुर निवासी जितेन्द्र के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया कि आरोपी ने दिन में घरवालों की अनुपस्थिति में घर में घुसकर बच्ची से जबरदस्ती दुष्कर्म करके फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई है।