भारतीय महिला कबड्डी टीम ने जीता स्वर्ण पदक, राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल ने लिया था हिस्सा

जयपुर। नेपाल के काठमांडू में आयोजित हो रहे 13वें साउथ एशियन गेम्स (सैफ) खेलों में राजस्थान पुलिस की महिला कॉस्टेबल ममता कुमारी ढाका ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। भारतीय महिला कबड्डी टीम ने फाइनल में नेपाल को 50-13 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र सिंह यादव व एडीजी आर्म्ड बटालियन जंगा श्रीनिवास राव ने कांस्टेबल ममता कुमारी को इस शानदार सफलता पर बधाई दी।


राजस्थान पुलिस के मुख्य खेल अधिकारी एवं आर्म्स बटालियन के एडीजी जंगा श्रीनिवास राव ने बताया कि  राजस्थान पुलिस के इतिहास में पहली बार सैफ खेलों में दो महिला खिलाड़ियों शीतल तोमर ने कुश्ती तथा ममता कुमारी ने कबड्डी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इससे राजस्थान पुलिस में खुशी की लहर है।


तीन साल पहले राजस्थान पुलिस में भर्ती हुई ममता, कम अवधि में मेहनत कर पाया मुकाम


कांस्टेबल ममता कुमारी वर्ष 2015 में जनरल ड्यूटी कॉस्टेबल के पद पर भर्ती हुई थी। राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र जोधपुर से बेसिक ट्रेनिंग करने के पश्चात टैलेंट सर्च स्कीम के तहत इस खिलाड़ी का चयन किया गया था। बेसिक ट्रेनिंग के पश्चात ये खिलाड़ी दिसंबर 2016 से पांचवी बटालियन आरएसी में संचालित अभ्यास शिविर में लगातार अभ्यास कर रही है। ममता सीकर जिले के गलोड़ा गांव की रहने वाली है तथा जयपुर पुलिस आयुक्तालय में पदस्थापित है।


एडीजी जंगा श्रीनिवास ने बताया की कड़ी मेहनत व संघर्ष के परिणाम स्वरूप ममता 3 वर्ष की अल्पावधि में भारतीय सीनियर महिला कबड्डी टीम में जगह बनाने में कामयाब हुई है। जबकि पांचवी बटालियन आरएसी में आने से पूर्व इसका कोई खेल बैकग्राउंड नहीं था। यह खिलाड़ी गत 3 वर्ष से राजस्थान पुलिस महिला कबड्डी टीम के साथ चौगान स्टेडियम जयपुर में अभ्यास कर रही है।


रिपोर्ट व फोटो: उदय चौधरी