टीडीएस प्रावधानों का सजगता से करें पालन

Bikaner News - आयकर विभाग टीडीएस बीकानेर के तत्वावधान में टीडीएस संबंधित सेमिनार का आयोजन कृषि उपजमंडी समिति हॉल में मंगलवार को...


आयकर विभाग टीडीएस बीकानेर के तत्वावधान में टीडीएस संबंधित सेमिनार का आयोजन कृषि उपजमंडी समिति हॉल में मंगलवार को आयोजित की गई। कार्यक्रम में संयुक्त आयकर अायुक्त सबिहा रिजवी ने उपस्थित व्यापारियों, कर सलाहकारों, चार्टर्ड एकाउटेंट को टीडीएस के प्रावधानों को सजगता से पालन करने की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित जनों से समस्याएं पूछी एवं उनका समाधान किया। आयकर अधिकारी आरपी गुप्ता एवं एमएल चंदोलिया ने टीडीएस के विभिन्न प्रावधानों का विवेचन किया। बीकानेर के टीडीएस आयकर अधिकारी बीएल कटारिया ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया। आईटीओ बाबूलाल कटारिया, आईटीओ सीमा खत्री, शिवरतन धारणिया, किशनलाल कांकरिया, रामदयाल सारण, रूपचंद बैद, नोखा कर सलाहकार संघ के अध्यक्ष गोपाल लूणावत, सीए पंकज चांडक, ललित गोलछा, लालचंद छींपा, उत्तम लूणावत आदि ने सभी अधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया। आईटीअो सीमा खत्री ने आभार व्यक्त किया।

टीडीएस संबंधित सेमीनार में विचार रखते हुए अधिकारी